Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चोरी की सात मोटरसाइकिल व आंठ मोटरसाइकिल की चेचिस सहित कलपुर्जे बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
 
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

चोरी की सात मोटरसाइकिल व आंठ मोटरसाइकिल की चेचिस सहित कलपुर्जे बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच कोतवाली नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध व अपराधियों की रोक-थाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अशोक कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री नारायण दत्त मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को मिली सफलता, मु0अ0सं0 265/2025 धारा- 318(4), 338, 336(3), 340(2), 303(2), 317(2), 317(4), 317(5) बी0एन0एस0 के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद ।

बताते चलें कि दिनांक 28.नवम्बर.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हनुमान मंदिर निकट झिंगहा घाट पर संदिग्ध व्यक्ति/ वस्तु/ वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि दो व्यक्ति दो मोटरसाइकिल से तिकोनी बाग की तरफ से झिंगहा घाट की तरफ आ रहे हैं कि पुलिस टीम द्वारा की जा रही सघन चेकिंग के दौरान दोनों व्यक्तियों से नाम-पता पूछते हुए वाहन के कागजात मांगे गये तो दोनों ने अपना नाम 1.सरवन कुमार मौर्या पुत्र साधू शरण मौर्या निवासी चन्दनापुर सिकड़िया, कोतवाली देहात, बहराइच, 2.जीवन लाल यादव पुत्र सहजराम यादव निवासी माधोपुर बैकुण्ठा, थाना हरदी, बहराइच बताया व दोनों मोटरसाइकिल से सम्बन्धित कोई भी कागजात नहीं दिखा सके, जिसपर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों द्वारा बताया गया कि यह दोनों मोटरसाइकिल चोरी की हैं जिन्हें भिन्न-भिन्न स्थानों से चुराया है और चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को अपने एक अन्य साथी ननकऊ पुत्र होली जायसवाल निवासी कल्याणपुरवा बैकुण्ठा, थाना हरदी, बहराइच की कबाड़ की दुकान पर छिपाने जा रहे थे । जिसपर पुलिस द्वारा दोनों से और अधिक गम्भीरता व कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दोनों चोरों द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को चोरी करने की बात स्वीकार की गयी जिन्हें ननकऊ की भगवानपुर चौराहे स्थित कबाड़ की दुकान में छिपाकर रखने की बात बतायी गयी । इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों के बताए स्थान पर पहुँचकर अभियुक्तों की निशानदेही पर मौके पर कबाड़ की दुकान में छिपाकर रखी गयी पांच अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों को सकुशल बरामद किया गया तथा दुकान की सघन तलाशी लेने पर आंठ अन्य मोटरसाइकिल की चेचिस मय चेसिस नम्बर व उनके भिन्न-भिन्न कलपुर्जे बरामद किये गये । मौके से तीसरे अभियुक्त ननकऊ पुत्र होली जायसवाल निवासी कल्याणपुरवा बैकुण्ठा, थाना हरदी, बहराइच को गिरफ्तार किया गया व बरामदगी के आधार पर फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 265/2025 धारा- 318(4), 338, 336(3), 340(2), 303(2), 317(2), 317(4), 317(5) बी0एन0एस0 पंजीकृत कर माननीय न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, बरामद मोटरसाइकिलों को नियमानुसार कब्जा पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।