रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
जानबूझकर गंभीर चोट पहुँचाने, बल प्रयोग कर शांति भंग करने की आपराधिक घटना पर थाना कोतवाली उतरौला पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर 04 अभियुक्त किये गये गिरफ्तार
बलरामपुर थाना उतरौला दिनांक 15.12.2025 को आवेदक सन्तोष कश्यप पुत्र श्री मंगरे कश्यप, निवासी मोहल्ला आर्यनगर, कोतवाली उतरौला, जनपद बलरामपुर के प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 208/2025, धारा 115(2)/351(3)/352 बीएनएस बनाम 1. अनिल पुत्र रक्षा चौहान, 2. विशाल पुत्र शत्रोहन, 3. रिंकू उर्फ अरुण पुत्र सुन्दर, 4. ध्रुव चौहान पुत्र आदिक, निवासीगण ग्राम लोनियनडीह, मोहल्ला आर्यनगर, थाना कोतवाली उतरौला, जनपद बलरामपुर के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में विवेचना के दौरान वादी एवं गवाहों के बयान, मेडिको-लीगल रिपोर्ट, सीटी-स्कैन रिपोर्ट, सप्लीमेंट्री रिपोर्ट तथा चिकित्साधिकारी के बयान के अवलोकन के आधार पर अभियोग में धारा 118(1)/118(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक श्री अवधेश राज सिंह उतरौला के नेतृत्व में आज दिनांक 23.12.2025 को उपरोक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तगण 1. अनिल चौहान पुत्र रक्षाराम चौहान, 2. रिंकू चौहान पुत्र सुन्दर चौहान, 3. विशाल पुत्र शत्रोहन, 4. ध्रुव चौहान पुत्र आदिक चौहान, निवासीगण ग्राम लोनियनडीह, मोहल्ला आर्यनगर, थाना कोतवाली उतरौला, जनपद बलरामपुर को कोतवाली उतरौला पुलिस द्वारा चुंगी नाका बलरामपुर-उतरौला मार्ग से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 श्री प्रभात कुमार
2.उ0नि0 श्री शिवकैलाश
3.का0 अनिल चौरसिया
4.का0 पंकज भारती
5.का0 शिवाकान्त
6.का0 पंकज यादव
