Hot Posts

6/recent/ticker-posts

साइबर अपराध के संबंध में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता को किया पुरस्कृत...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
 
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

साइबर अपराध के संबंध में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता को किया पुरस्कृत

बस्ती श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती के आदेश के अनुक्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के मार्गदर्शन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी हर्रैया के नेतृत्व में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक हर्रैया द्वारा दिनांक 10.दिसम्बर.2025 को थाना हर्रैया क्षेत्रांतर्गत किसान मॉडर्न पब्लिक स्कूल लबदहा तिवारीगंज में ''साइबर क्राइम:: एक चुनौती'' विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन की गई थी। इसमें विद्यालय के कुल एक सौ नवासी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें इक्कानवे छात्राएं और अन्ठानवे छात्र सम्मिलित हुए थे। आज दिनांक 13.दिसम्बर.2025 को प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए श्रेष्ठ ग्यारह प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया जिनके विवरण निम्वत है:-

प्रथम स्थान:- पलक राव पुत्री श्री विनय कुमार (कक्षा-नौ)

द्वितीय स्थान:- अनामिका राय पुत्री श्री राम लौट (कक्षा-बारह)

तृतीय स्थान:- शिवांगी यादव पुत्री श्री बब्बन राम यादव (कक्षा-दस)

चतुर्थ स्थान:- शिवम् कुमार पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार (कक्षा-नौ)

पंचम स्थान :- साधना चौहान पुत्री श्री विनोद कुमार (कक्षा-बारह)

षष्ठम स्थान:- दीक्षा पुत्री श्री दिनेश कुमार (कक्षा-नौ)

सप्तम स्थान:- अनामिका वर्मा पुत्री श्री महातम (कक्षा-ग्यारह) 

अष्टम स्थान:- शालू पुत्री श्री श्यामलाल (कक्षा-नौ)

नवम स्थान:- सलोनी पुत्री श्री सुरेश कुमार (कक्षा-दस)

दशम स्थान:- आंशिक पुत्री श्री शिवशंकर (कक्षा-नौ)

एकादशम स्थान:- मधु पुत्री श्री विनोद कुमार (कक्षा-नौ)

पुरस्कार वितरण के दौरान प्रभारी निरीक्षक हर्रैया मय साइबर टीम हरैया और किसान पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकगण,पत्रकार बंधुओ और ग्राम प्रधान , सम्मानित/संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे ।