रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
डॉ अनुज सरकारी के खिलाफ बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट ने खोला मोर्चा, कर दिया बड़ा ऐलान
गोरखपुर थाना कैण्ट सिपाही पंकज कुमार के साथ हुई घटना को लेकर बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट आक्रोशित हो गया है। अध्यक्ष, मंत्री और पूरा अधिवक्ता समुदाय ने एसएसपी से मुलाकात कर सिपाही पंकज को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन की चेतावनी दे दी है। अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु पाण्डेय के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसएपी को अपना मांगपत्र सौंपा। बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के अध्यक्ष एडवोकेट भानु पाण्डेय ने कहा कि वो डॉक्टर सामान्य रूप से डॉक्टर नहीं है वो डकैत है, उसके डकैती से आम जनता भी लोग पीड़ित है, लेकिन किसकी आवाज़ नही निकल पा रही है। पंकज के साथ अब सभी लोग इकट्ठा हो रहे हैं। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए बार एसोसिएशन के 12000 सदस्य यह मांग करते हैं कि डॉक्टर अनुज सरकारी का लाइसेंस रद्द कर अविलंब मुकदमा दर्ज करें। यदि डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो हम सभी अधिवक्ता एसएसपी कार्यालय गेट के समक्ष धरना देंगे और हर हाल में सिपाही पंकज को न्याय दिला कर रहेंगे।
