रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJFhttps://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्ध चलाया गया सघन अभियान
गोरखपुर यातायात पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में आज दिनांक 09.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक यातायात मनोज कुमार राय, अजीत कुमार पाण्डेय व अन्य यातायात उपनिरीक्षक के सहयोग से शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आगामी त्यौहार के दृष्टिगत आमजनमानस के सुगम यातायात व्यवस्था हेतु पादरी बाजार मार्ग पर व शहर क्षेत्र में नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया गया तथा अभियान के दौरान नो पार्किंग में खड़े 189 वाहनों का एम०वी०एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया। शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 881 वाहनों का एम०वी०एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया तथा शमन शुल्क रू0 66000/- जुर्माना वसूला गया। यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।

