रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 02 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस व 01 अनुचर को पुलिस लाइन में उपहार देकर विदाई की गई
बस्ती आज दिनांक 30.11.2024 को जनपद बस्ती से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 02 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस व 01 अनुचर को पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती द्वारा पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी की मौजूदगी में घड़ी व प्रशस्ति पत्र उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया एवं उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी ।