Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारत स्काउट गाइड उत्तरप्रदेश गोरखपुर के जिला रैली का हुआ आयोजन...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

भारत स्काउट गाइड उत्तरप्रदेश गोरखपुर के जिला रैली का हुआ आयोजन

गोरखपुर भारत स्काउट और गाइड उत्तरप्रदेश गोरखपुर की जिला रैली आज महात्मा गाँधी इंटर कालेज में प्रारम्भ हुई, जिसका उद्धाटन जिला विद्यालय निरीक्षक डा अमरकांत सिंह ने  कहा कि स्काउट गाइड का कर्म -धर्म दोनों सेवाभाव,दयाभाव होना चाहिए,उन्होने सभी तहसील स्तरीय रैलियों का भव्य आयोजन होने पर भी प्रसन्नता व्यक्त किया, डीआईओएस गोरखपुर ने स्काउट गाइड टीमों के मार्च पास्ट की सलामी लेते हुवे मार्च पास्ट की प्रशंसा किया।

कार्यक्रम की शुरुवात महात्मा गाँधी इंटर कालेज के बच्चों द्वारा और स्वागत गान पीएम श्री एडी इंटर कालेज की बच्चियों से हुवा।

अतिथियों का स्वागत करते हुवे जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह ने कहा कि कार्य के प्रति पूर्ण मनोयोग से संलग्नता में ही कार्य की पूर्णता समाहित होती है, जिला संस्था के सभी पदाधिकारी गण के संयुक्त प्रयास से ही जिला संस्था सभी कार्यों को सफलता पूर्वक संचालित कर रही है,

 उद्धाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे डा मयंकेश्वर पाण्डेय ने कहा कि स्काउट गाइड रैली के माध्यम से स्काउट गाइड में स्वस्थ प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जो उनके सर्वागीण विकास विकसित होतीं है,

 उद्धाटन कार्यक्रम एवं मार्च पास्ट का संचालन करते हुवे जिला आयुक्त स्काउट डा दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि स्काउट गाइड रैली में प्रतिभाग करने से अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं सेवाभाव विकसित होता है,

उद्धाटन अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश सैनी,जिला सचिव रंजना राय,जिला आयुक्त गाइड विनीता,चंद्रलेखा मणि त्रिपाठी,वाचस्पति शुक्ला,ज्ञानेन्द्र ओझा,अजय कुमार पाण्डेय,अजय कुमार सिंह, रैली संचालिका इशरत सिद्दीकी, डीजीसी बेसिक प्रतिमा शुक्ला,सुषमा त्रिपाठी,शशांक पाण्डेय,ओम प्रकाश उपाध्याय, किरन देवी,चंद्रकांति गुप्ता,राजेश चौधरी,लक्ष्मी प्रजापति,अजय गुप्ता बजरंगी,सुंदरम शुक्ला, राजू मौर्या,लाजो रानी,शिवेंद्र गोपाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।