Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरहरी चौकी से सटे महराजगंज साप्ताहिक बाजार से पल्सर बाइक हुई चोरी चोरों के हौसले बुलंद....

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

सरहरी चौकी से सटे महराजगंज साप्ताहिक बाजार से पल्सर बाइक हुई चोरी चोरों के हौसले बुलंद इस बाजार से आये दिन मोबाइल साइकिल चोरी होती है लेकिन कार्यवाही शून्य कार्यवाही न होने से चोरों के हौसले हो रहें हैं बुलंद

गोरखपुर थाना गुलरिहा जिले के गुलरिहा थाना के सरहरी पुलिस चौकी क्षेत्र के नदापार निवासी चंदन कुमार सोमवार शाम छ बजे के आस पास महराजगंज चौराहे पर सरहरी चौकी से सटे लगने वाली साप्ताहिक बाजार में अपनी पल्सर बाइक यूपी 53 सीजे 8340 चेचिस न MD2A11CZ6GRJ19 खड़ी कर सब्जी खरीदने चले गए ।सब्जी खरीद कर वापस आए तो  बाइक गायब थी।जिसकी लिखित सूचना  उन्होंने पुलिस को दे दी लेकिन देखना है कि इस चोरी को क्या सरहरी पुलिस खुलासा कर पाती है कि ये भी चोरी हवा हवाई ही रहता है क्यों इस समय बे हिचिक महराजगंज बाजार से चोरी का अंजाम दे रहे हैं पुलिस प्रशासन हाथ पे हाथ धरे रह जा रही है