रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
मुख्य राजस्व अधिकारी पदभार किए ग्रहण
गोरखपुर 2014 बैच के पीसीएस अधिकारी अमित कुमार राठौर मुख्य राजस्व अधिकारी का प्रभार जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ग्रहण किए अपर जिलाधिकारी वित्त विनीत कुमार सिंह ने पद भार ग्रहण कराया मूलतः जालौन निवासी श्री राठौर बैचलर ऑफ साइंस, मास्टर ऑफ एजुकेशन, मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क की पढ़ाई कर 2012 में पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण किए जिन्हें 2014 बैच एलाट हुआ श्री राठौर का पहला पोस्टिंग कानपुर देहात में हुआ जो औरैया कानपुर नगर लखनऊ मऊ फिर कानपुर देहात से श्री राठौर को शासन द्वारा गोरखपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी के पद पर भेजा गया आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना मुख्य राजस्व अधिकारी का पदभार संभाला लिया श्री राठौर ने बताया कि शासन के मनसा के अनुरूप राजस्व के सभी वादों को निष्पक्ष निस्तारण करने का कार्य किया जाएगा सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए एसडीएम, तहसीलदार के सहयोग से जमीनों को उपलब्ध कराकर जनपद को विकास के पथ पर ले जाने का कार्य किया जाएगा जिससे जनपद का चौमुखी विकास हो सके।

