रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
परिवार परामर्श केंद्र में आठ पारिवारिक विवाद का हुआ सफल निस्तारण
बलरामपुर परिवार परामर्श केंद्र पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में पारिवारिक विवाद पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई। जिसमें 08 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ पारिवारिक विवाद निस्तारण में परामर्शदाता अरुण कुमार यादव, देवतादीन दूबे, वन्दना मिश्रा, महिला थाना प्रभारी श्रीमती विनीता चतुर्वेदी, महिला कां0 ज्योति का सराहनीय योगदान रहा।
विवरण पत्रावली
1. हाजिरा खातून बनाम फैय्याज थाना रेहरा बाजार बलरामपुर
2. सहीदुन्निशा बनाम सईद थाना श्रीदत्तगंज बलरामपुर
3. मिन्नतुनिंशा बनाम मुबारक अली थाना सादुल्लानगर बलरामपुर
4. सईदा खातून बनाम साकिब खान थाना तुलसीपुर बलरामपुर
5. सोमई बनाम चुन्ना देवी थाना गैड़ास बुजुर्ग बलरामपुर
6. शबनम बानो बनाम तैय्याब हुसैन थाना को0 देहात बलरामपुर
7.रेशमा बनाम अमरनाथ थाना को0 गैसड़ी बलरामपुर
8. आफरीन बानो बनाम मुहाजित रजा थाना तुलसीपुर बलरामपुर



