रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा गायब मोटरसाइकिल को बरामद कर वाहन स्वामी को सकुशल सुपुर्द किया गया
बस्ती दिनाँक 01.12.2024 को शिकायतकर्ता अर्जुन चौहान पुत्र सहदेव चौहान सा0 नाथपुर पाण्डेय थाना पैकोलिया जनपद बस्ती के शिकायती प्रा0 पत्र, कि उनका मोटरसाइकिल गायब हो गया है, के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर मोटरसाइकिल UP42 M 6901 को बरामद कर शिकायतकर्ता को सूचना देकर बुलाकर वाहन सुपुर्द कर रुकसत मुहाल किया गया। शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना की गयी।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 दिलीप कुमार सोनी थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
3. का0 जितेन्द्र प्रताप यादव थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।