Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माननीय मुख्यमंत्री जी के कैंप कार्यालय गोरखनाथ मंदिर पर जाकर वर्षों से...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

माननीय मुख्यमंत्री जी के कैंप कार्यालय गोरखनाथ मंदिर पर जाकर वर्षों से कर्मचारियों की लंबित   एवं सहमति मांगों का ज्ञापन दिया और अनुरोध किया कृपया इन मांगों पर कृपा दृष्टि कर मांगों को पूरा करें  -  रुपेश

गोरखपुर आज दिनांक 2. दिसंबर2024 राज कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जी के कैंप कार्यालय गोरखनाथ मंदिर पर जाकर निम्नवत मांगों को जो वर्षों से सरकार से सहमति बनी है बार-बार वार्ता हुआ सहमत पर सहमत बनी गई पर अभी तक शासनादेश जारी नहीं हुआ जो मांगे निम्नवत है

   1.केंद्र की भांति सभी भत्ते बहाल किया जाए ।

2.मकान किराए भत्ते शहरों के वर्गीकरण के अनुसार बढ़ाया जाए ।

 3.वेतन विसंगति दूर किया जाए ।

4.लोक निर्माण विभाग के साजिश के तहत भ्रष्टाचार के कारण कुछ लोग प्राविधिक वर्ग की नियमावली संशोधन कर एक संवग को विशेष लाभ पहुंचाना चाहते हैं जो कई वर्षों से बनी नियमावली को खत्म करना चाहते हैं जो प्राविधिक स्टाफ के साथ घोर अन्याय है, वे चाहे लोक निर्माण विभाग हो या सिंचाई विभाग हो चाहे अन्य विभाग हो। 

 5.माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्णय के बाद भी पदोन्नति नहीं हुआ पुनः अभियान चलाकर पूर्ण कराया जाए। 

6.विभाग में अब तक कार्य आउटसोर्सिंग /संविदा के  कार्मिकों का नियमित नियुक्तियां किया जाए 

विभाग में अब तक कार्यरत आउटसोर्सिंग/संविदा के कार्मिकों का नियमित नियुक्ति किया जाए एवं पुनः आउटसोर्सिंग/संविदा की भर्ती न किया जाए क्योंकि इसकी कोई नियमावली नहीं बनी है ।

7.विभाग में रिक्त सभी पदों पर नियमित नियुक्ति किया जाए ।

अतः आपसे सादर निवेदन है कि उपरोक्त मांगों को निस्तारित करने कि कृपा करें। प्रसिद्ध मंडल में रूपेश कुमार श्रीवास्तव ,मदन मुरली शुक्ला,श्रीनाथ गुप्ता ,शाहिद अख्तर खान , कृष्ण मोहन गुप्ता ,रमेश कुमार वर्मा ,अशोक पांडे श्याम नारायण शुक्ला ,अशोक शर्मा आदि लोग आदि लोग उपस्थित रहे।