Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फरार गो तस्कर गैंगस्टर अभियुक्त को हरपुर बुदहट पुलिस ने धरदबोचा एसएसपी गोरखपुर ने फरार अभियुक्त पर 25 हज़ार का रखा था ईनाम थाना प्रभारी महेश चौबे की कड़ी मेहनत...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

फरार गो तस्कर गैंगस्टर अभियुक्त को हरपुर बुदहट पुलिस ने धरदबोचा एसएसपी गोरखपुर ने फरार अभियुक्त पर 25 हज़ार का रखा था ईनाम थाना प्रभारी महेश चौबे की कड़ी मेहनत से गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर अभियुक्त

गोरखपुर थाना हरपुरबुदहट पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है पिछले कई महीनों से फरार गो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के द्वारा जनपद भर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाते हुए पिछले 4 माह से पुलिस को चकमा देने वाले गो तस्कर गैंगस्टर अभियुक्त को कड़ी मेहनत करके हरपुर बुदहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है 6.9. 2023 को हरपुर बुदहट पुलिस क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रही है तभी एक  स्कार्पियों पर सवार गोवंश लादे हुए अभियुक्तों से पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया पुलिस ने कड़ी मेहनत और घेराबंदी करके दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया था अभियुक्तों के पास से दो गो वंश तमंचा कारतूस पुलिस ने बरामद किया लेकिन कुछ अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए थे इस पूरे मामले में हरपुर बुदहट की पुलिस को फरार अभियुक्त की तलाश थी लेकिन वो लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था थाना प्रभारी हरपुर बुदहट महेश चौबे ने फरार अभियुक्त आमिर पुत्र हसनैन निवासी नथ्थूपुर कसाई मोहल्ला थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को पकड़ने के लिए कठिन परिश्रम किया और एसएसपी गोरखपुर ने अभियुक्त पर 25 हज़ार रुपये का ईमान भी रखा था हरपुर बुदहट पुलिस की कड़ी मेहनत से आखिरकार 4 महीने से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।