Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नव वर्ष पर परिषद की पाठशाला लगाकर अध्यक्ष ने पढाया एकता का पाठ...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

नव वर्ष पर परिषद की पाठशाला लगाकर अध्यक्ष ने पढाया एकता का पाठ कर्मचारी एकजुट होकर करें अपने अधिकारों की रक्षा–रूपेश एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे मंत्र को आत्मसात करें कर्मचारी– मदन मुरारी शुक्ल

गोरखपुर 2 जनवरी नव वर्ष पर परिषद ने अपने कैम्प कार्यालय पर एक पाठशाला का आयोजन किया जिसमे अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया, कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह ने और संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी कर्मचारी जनपद के अधिकारियों एवं मीडिया के बांधों को नववर्ष की शुभकामना दिया तथा कहा कि नव वर्ष में हम सभी कर्मचारी यह शपथ लें कि वह एकजुट होकर कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मचारी संगठन कर्मचारी हित में अच्छा कार्य करता है तो हमारा दायित्व बनता है कि हम उसके साथ मजबूती से खड़े हो और उसे संगठन को भी यह धर्म निभाना चाहिए तभी हम अपने अधिकारों की रक्षा कर पाएंगे अन्यथा हमारे सभी अधिकार छीन लिए जाएंगे।

महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए एक नारा दिया है की एक रहेंगे तो सिर्फ रहेंगे तमाम कर्मचारी संगठनों को भी इस नारे को अपना मूल मंत्र बनाना चाहिए जिससे वह कर्मचारी हितों की रक्षा कर सकें बैठक को राजेश सिंह अशोक पांडेय पंडित श्याम नारायण शुक्ला कनिष्क गुप्ता आज कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया तथा सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दिया।

इस अवसर पर गोविंद जी श्रीवास्तव यशवीर सिंह महेंद्र चौहान राजेश तिवारी राजेश मिश्रा अजय ओझा इजहार अली अनूप कुमार तथा वरुण वर्मा बैरागी आदि लोग उपस्थित रहे।