Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस बहराइच द्वारा ट्रैक्टर ट्रालियों पर रेट्रो रेफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस बहराइच द्वारा ट्रैक्टर ट्रालियों पर रेट्रो रेफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया अतिक्रमण हटवाते हुए वाहन चेकिंग कर नियमविरुद्ध वाहनों का चालान किया गया तथा चालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब देकर / माला पहनाकर सम्मानित किया गया

बहराइच यातायात पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच के निर्देशन में सड़क दुर्घटना व उनमें होने वाली मृत्यु में कमी लाये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा गोलवाघाट मोड़ / कैलाश होटल तिराहा पर ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवा कर वाहन चालकों के इसके महत्व के प्रति जागरुक किया गया ।  नगर क्षेत्र में जाम तथा अवैध पार्किग की समस्या में कमी लाये जाने के उद्देश्य से डी0एम0 चौराहा / पुलिस कार्यालय के पास अतिक्रमण हटवाते हुए ठेलों/ खोमचों को सड़क के किनारे सुव्यवस्थित कराया गया ।  रोड किनारे गलत तरीके से पार्क किये गये वाहनों को हटवाया गया । विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन यथा मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाना , चारपहिया वाहन पर ब्लैक फिल्म का प्रयोग करना, मॉडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी । इसके अतिरिक्त प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत यातायात पुलिस तथा थाना पुलिस द्वारा कुल 1342 वाहनों का चालान कर 1573100/- का जुर्माना अधिरोपित किया गया । नानपारा क्षेत्र में नबाबगंज मोड़ पर तथा नगर क्षेत्र में रोडवेड बस स्टैंड पर बस चालकों / परिचालकों की गोष्ठी आयोजित कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया । विभिन्न चौराहों/ तिराहों पर यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने के प्रति प्रोत्साहित किया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब देकर / माला पहनाकर सम्मानित किया गया।