Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सफाई कर्मी को बुरी तरह कमरे में बंद करके पीटने पर प्रधान जंगल कौड़िया को तत्काल गिरफ्तार करें , । रुपेश गिरफ्तार न होने पर डीएम महोदय...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

सफाई कर्मी को बुरी तरह कमरे में बंद करके पीटने पर प्रधान जंगल कौड़िया को तत्काल गिरफ्तार करें , । रुपेश गिरफ्तार न होने पर डीएम महोदय एवं एसपी नॉर्थ एवं एसएसपी महोदय से मिलकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग करूंगा मदर मुरली शुक्ला

गोरखपुर 30 जनवरी राज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव मंत्री मदन मुरली शुक्ला राजेश सिंह पंडित श्याम नारायण शुक्ला अशोक पांडे अनूप कुमार श्रीवास्तव इजहार अली रमेश भारती राजकुमार पासवान राममिलन पासवान आदि ने जंगल कौड़िया में हो रहे धरना प्रदर्शन का समर्थन किया और कहा की सी.ओ. साहब ने धरना स्थल पर आकर 2 घंटे में गिरफ्तारी की बात कही है उनका सम्मान करते हुए कर्मचारियों ने धरना को स्थगित किया है पर फिर भी यदि कल तक गिरफ्तारी नहीं हुआ तो डीपीआरओ

से खाता चीज करने की मांग करते हैं

कल तक गिरफ्तारी न होने पर पुनः डीएम महोदय एसपी नॉर्थ जी से मिलकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग करेंगे जिस आंदोलन को रोका जा सके अंता मजबूर होकर संगठन को बैठक कर अगली रणनीत बनाई जाएगी गिरफ्तारी होने तक आंदोलन किया जाएँगा।