Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कर्मचारियों को राहत देने वाला बजट बनाये मोदी/योगी सरकार–रूपेश आगामी बजट में हो आठवें वेतन आयोग की व्यवस्था– मदन मुरारी शुक्ल...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

कर्मचारियों को राहत देने वाला बजट बनाये मोदी/योगी सरकार–रूपेश आगामी बजट में हो आठवें वेतन आयोग की व्यवस्था– मदन मुरारी शुक्ल

गोरखपुर 07 जनवरी । केंद्र सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले आगामी बजट को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक आज भोजनावकाश में डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन पर हुई जिसकी अध्यक्षता डिप्लोमा इंजीनियर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर रामसमुझ और संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया।

बैठक में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम सरकार से यह उम्मीद करते हैं कि वह आगामी बजट कर्मचारी का हित वाला होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यूपीएस की जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली का भी बजट में प्रावधान करें तथा मार्च में राज्य सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट में माननीय मुख्यमंत्री जी कर्मचारियों की सभी लंबित मांगों को पूरा करें तथा आउटसोर्सिंग और संविदा व्यवस्था समाप्त कर सभी विभागों में नियमित भर्ती का भी प्रावधान करें जिससे देश और कर्मचारी दोनों का भला हो सके।

महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार आगामी बजट में आठवें वेतन आयोग की घोषणा करें जिससे कर्मचारियों को समय से आठवें वेतन का लाभ मिल सके अन्यथा कर्मचारी मजबूर होकर आंदोलन के रह अपनाएगा। बैठक को राजेश सिंह पंडित श्याम नारायण शुक्ला अशोक पांडे आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव मदन मुरारी शुक्ल इंजीनियर राम समुझ राजेश सिंह अशोक पांडेय पंडित श्याम नारायण शुक्ल राजेश कुमार ने मिश्रा इजहार अली कनिष्क गुप्ता फूलई पासवान जामवंत पटेल यशवीर श्रीवास्तव अनूप कुमार रामधनी पासवान आफ़ॉक अहमद सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।