Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव हत्याकाण्ड के वांछित अभियुक्त को थाना हरैया पुलिस,स्वाट टीम व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में किया गया गिरफ्तार...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव हत्याकाण्ड के वांछित अभियुक्त को थाना हरैया पुलिस,स्वाट टीम व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में किया गया गिरफ्तार

बस्ती थाना हरैया पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हरैया पुलिस, स्वाट टीम बस्ती और सर्विलांस टीम की सयुक्त टीम द्वारा अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव हत्याकाण्ड, जिसके सम्बन्ध में थाना हरैया पर मु0अ0सं0 20/2025 धारा 191(2) /191(3) /190/ 140(1)/ 103(1)/126(2)/351(3) BNS का पंजीकरण किया गया था, से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आदित्य कुमार यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी ग्राम किशुनपुर थाना हरैया जनपद बस्ती को आज दिनांक 10.02.2025 को मुखबीरी सूचना के आधार पर रात्रि करीब 02.30 बजे गिरफ्तार किया गया। 

इस मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट मे नामजद और प्रकाश मे आये चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके पूर्व मे ही न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा चुका है। घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डे व स्कार्पियो वाहन की बरामदगी की जा चुकी है।   गिरफ्तार अभियुक्त आदित्य कुमार यादव के विरूद्ध  भी माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया था। इस सम्बन्ध मे  नियमानुसार कार्यवाही करते हुए  माननीय न्यायालय के समक्ष रवाना किया जा रहा है। 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1.प्रभारी निरीक्षक हरैया श्री तहसीलदार सिंह,  जनपद बस्ती। 

2. प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक संतोष कुमार जनपद बस्ती।

3. प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक शशिकान्त जनपद बस्ती।

4.उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, थाना हरैया बस्ती । 

5.हे0का0 रमेश कुमार ,हे0का0 अवनीश कुमार ,हे0का0 पवन तिवारी का0 सुभेन्द्र तिवारी ,का0 किशन सिंह ,का0 अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती।

6.हे0का0 सत्येन्द्र ,हे0का0 देवेश यादव का0 संतोष कुमार सर्विलांस टीम बस्ती।