रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
बहराइच जनपद बहराइच में दिनांक 26.02.2025 को हिन्दू श्रद्धालुओं द्वारा महाशिवरात्रि पर्व परम्परागत रूप से हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। पर्व के अवसर पर बहराइच के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिव मन्दिरों पर श्रद्धालुओं द्वारा प्रातः 04.00 बजे से जलाभिषेक/रुद्राभिषेक/दर्शन पूजन प्रारम्भ किया जाता है जो देर शाम तक जारी रहेगा। श्रद्धालुओं में महिलाओं व बालिकाओं की संख्या अधिक होती है।
जनपद के प्रमुख शिव मन्दिर विशेषकर जंगलीनाथ बाबा थाना नानपारा, मंगलीनाथ बाबा थाना नवाबगंज, बागेश्वरनाथ मंदिर थाना पयागपुर, सिद्धनाथ मंदिर थाना कोतवाली नगर में इस पर्व के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक व दर्शन पूजन किया जाता है।
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण निम्नवत् हैः-
1. जनपद में कुल 90 शिव मंदिर में जलाभिषेक/रुद्राभिषेक/दर्शन पूजन सुबह 04.00 बजे से प्रारम्भ होगा जो शाम तक चलेगी जिसमें लगभग 01 लाख 40 हजार श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने की संभावना है । जिसमें जंगलीनाथ बाबा थाना नानपारा , मंगलीनाथ बाबा थाना नवाबगंज, बागेश्वरनाथ मंदिर थाना पयागपुर, सिद्धनाथ मंदिर थाना कोतवाली नगर, में श्रद्धालुओं के भारी संख्या मे शामिल होने की संभावना है ।
2. महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 16 जलाशय/घाट, 90 मंदिर, 24 मेला स्थल व 49 स्थानों पर जुलूस जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों पर निकाले जाएंगे।
3. जनपद में त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 02 सुपर जोन बनाए गये हैं जिसके प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण हैं । सुपर जोन में 06 जोन बनाए गये हैं जिसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी/एसडीएम हैं । इसके अतिरिक्त 44 सेक्टर बनाए गये हैं जिसमें 43 मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं ।
4. जनपद में त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 04 ड्रोन कैमरा, 05 प्रमुख मंदिरों पर एम्बुलेंस तथा सिद्धनाथ मंदिर को0नगर पर मेडिकल कैम्प की व्यवस्था की गयी है ।
5. त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में निम्नलिखित फोर्स लगायी गयी -
थाना प्रभारी-23, निरीक्षक 26, उपनिरीक्षक-389, हे0का0/का0-524, म0का0-156, 02 कम्पनी पीएसी, 01 कम्पनी एसएसबी बल व 05 फायर टेण्डर लगाया गया है, कुल 1118 पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाये गये हैं ।