Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आगामी त्योहारों को लेकर राजघाट पुलिस अलर्ट राजघाट पुलिस ने पैदल गश्त कर आमजनमानस में कराया सुरक्षा का एहसास थाना प्रभारी राजघाट सदानंद सिन्हा ने...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

आगामी त्योहारों को लेकर राजघाट पुलिस अलर्ट राजघाट पुलिस ने पैदल गश्त कर आमजनमानस में कराया सुरक्षा का एहसास थाना प्रभारी राजघाट सदानंद सिन्हा ने सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालो को दी सख्त चेतावनी

गोरखपुर  आगामी त्योहारों को लेकर गोरखपुर पुलिस अलर्ट हो गयी है एक दो दिनों के बाद रमजान माह की शुरुआत होने जा रही है वही त्योहारों को लेकर बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ और चोर उचक्कों से आमजनमानस की हिफाजत करने के लिए राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिंन्हा ने कमर कस ली है एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक करके निर्देश दिए है की अपने अपने थाना क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रखे और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी राजघाट सदानंद सिन्हा पुलिस फ़ोर्स के साथ पैदल गश्त कर आमजनमानस में सुरक्षा का एहसास करवा रहे है।आगामी त्योहारों को देखते हुए राजघाट पुलिस अभी से सतर्क और सजग दिख रही है। राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने राजघाट थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर, पाण्डेयहाता, नार्मल, घंटाघर बसन्तपुर, मदरसा चौराहा आदि अलग अलग इलाको में पैदल गश्त कर के जनता में पुलिस की मौजूदगी का एहसास करवाया थाना प्रभारी राजघाट ने पैदल गश्त के दौरान दुकानदारों से बातचीत भी किया उन्होंने दुकानदारों से कहा कि आप लोगो को अगर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी होती है तो फौरन पुलिस से संपर्क करे पुलिस तत्काल प्रभाव से आपकी मदद करेगी  जिन दुकानदारों ने अभी तक सीसीटीवी कैमरे नही लगवाए है वो ततकाल लगवा ले या जिन दुकानदारों के कैमरे खराब है उसे तुरंत ठीक कर ले ताकि कोई घटना होने पर अपराधियों को तत्काल पकड़ा जा सके उक्त बातें थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने व्यपारियो दुकानदारों से कहते हूए नज़र आये पैदल गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने सड़कों पर ठेला खोमचा और ई रिक्शा वालो पर भी सख्त नज़र आये उन्होंने अवैध अतिक्रमण करने वालो को सख्त हिदायत दिया कि तत्काल अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए  साथ ही ई रिक्शा वालो को भी हिदायत दी गयी कि सड़क पर ई रिक्शा खड़ा करके जाम की स्थिति न पैदा होने दे जो मार्ग निर्धारित किया गया है उसी मार्ग से सवारियां भरे सड़क पर ई रिक्शा खड़ा करके जाम लगाया तो एमवीएक्ट के अंतर्गत कड़ी करवाई की जाएगी। राजघाट थाने की पुलिस ने दो पहिया चार पहिया वाहनों की संघन जांच भी की जांच में चार पहिया वाहनों की डिग्गी खोल कर चेक किया गया तो वही दो पहिया वाहन चालकों की जामातलाशी भी की गई वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उलंघन करने वालो पर कार्यवाही भी की गई। सड़कों पर जिस तरह से राजघाट पुलिस सक्रिय दिखाई दे रही है उससे आमजनमानस में भी एक बात का सुकून है कि पुलिस हर वक्त जनता के बीच मे मौजूद है।