रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
गोरखपुर थाना गोरखनाथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ0 गौरव ग्रोवर जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्री अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के कुशल निर्देशन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अवधेश पाण्डेय मय आबकारी टीम के शराब की अवैध विक्री व निषकर्षण पर रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त गोपाल कश्यप पुत्र दीपचंद कश्यप निवासी जटेपुर उत्तरी सती माता मन्दिर के पास थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर उम्र करीब 48 वर्ष को 2 पेटी (89 अदद टेट्रा पैक) बंटी बबली देशी शराब के साथ आज दिनांक 01.02.2025 को समय 09.00 बजे हुमायुंपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 38/2025 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आज दिनांक 01.02.2025 को उ0नि0 अवधेश पाण्डेय मय हमराह का0 शिवओम शुक्ला के साथ देखभाल क्षेत्र एवं वांछित अभियुक्त की तलाश में जगेशर पासी चौराहे पर मौजूद थे कि आबकारी निरीक्षक मनीष त्यागी मय हमराहियान के साथ उपस्थित आकर बताये कि जरिये मुखवीर सूचना मिली है कि हुमायूपुर चौराहे के पास एक व्यक्ति अवैध रुप से देशी शराब बेच रहा है इस सूचना पर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर मय आबकारी टीम के पहुंच कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया । जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गोपाल कश्यप पुत्र दीपचंद कश्यप उम्र करीब 48 वर्ष निवासी जटेपुर उत्तरी सती माता मन्दिर के पास थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर बताया । दुकान की तलाशी ली गयी तो दुकान में 02 पेटी कुल 89 अदद बन्टी बबली नाम देशी शराब जो सरकारी देशी शराब की दुकानों पर विक्रय की जाती है बरामद हुआ। बिना लाइसेंस के सरकारी देशी शराब बेचने के आधार पर अभियुक्त गोपाल कश्यप उपरोक्त को आज दिनांक 01.02.2025 को समय सुबह 9.00 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0038/2025 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की टीम-
1 प्र0नि0 शशि भूषण राय थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
2 उ0नि0 अवधेश पाण्डेय थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
3 का0 शिवओम शुक्ला थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर।
4 निरीक्षक मनीष त्यागी आबकारी टीम गोरखपुर।
5 प्रधान आरक्षी पंकज पाण्डेय, आबकारी टीम गोरखपुर।
6 प्रधान आरक्षी जगदीश प्रसाद , आबकारी टीम गोरखपुर।
7 का0 राघवेन्द्र वर्मा आबकारी टीम गोरखपुर।
8 का0 विकाश मिश्रा आबकारी टीम गोरखपुर।
9 सिपाही सुनीता पटेल आबकारी टीम गोरखपुर।