रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
श्रीमान पुलिस महानिदेशक लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक बहराइच के नेतृत्व में जनपद स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) द्वारा मादक पदार्थों के कुल 23 अभियोगों से संबंधित माल का निस्तारण/विनिष्टीकरण कराया गया
बहराइच विशेष अभियान के क्रम में बहराइच पुलिस द्वारा विनष्टीकरण कराये गये कुल 37.126 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक, गांजा, चरस) जिसकी अनुमानित कीमत रु0 लगभग 01 करोड़ 25 लाख 32 हजार रूपये है । उपरोक्त माल को जनपद बहराइच अन्तर्गत मटेरियल रिकवरी फैसिलिटेशन सेन्टर नगर पालिका बहराइच के इन्सिनेटर द्वारा निस्तारण/विनिष्टीकरण कराया गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद के थानों में लम्बे समय से अवैध मादक पदार्थ (चरस/गांजा/स्मैक) जमा है, जिसके निस्तारण के लिए पुलिस महानिदेशक लखनऊ उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम व माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मादक पदार्थ के अधिग्रहण, भण्डारण, निस्तारण/विनष्टीकरण तथा न्यायिक पर्यवेक्षण हेतु जनपद में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया है । जिसके अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक बहराइच हैं । जनपद में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) द्वारा अवैध मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, प्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही में दिनांक 31.01.2025 को ड्रग डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक बहराइच के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानंद कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय , चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कुमार, ई0ओ0 श्रीमती प्रमिता सिंह, प्रभारी फील्ड यूनिट उ0नि0 धर्मवीर की मौजूदगी मे जनपद के 10 थानों पर अवैध मादक पदार्थों से संबंधित पंजीकृत कुल 23 अभियोगों से कुल 37 किलो 126 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक, गांजा, चरस) का विनष्टीकरण मानक के अनुसार जनपद बहराइच अन्तर्गत मटेरियल रिकवरी फैसिलिटेशन सेन्टर नगर पालिका बहराइच के इन्सिनेटर द्वारा निस्तारण/विनिष्टीकरण कराया गया। जिसकी मौके पर फोटो/वीडियो ग्राफी करायी गयी है ।