रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
एग्री स्टैक के कार्यों में लाया जाए तेजी सदर तहसीलदार
गोरखपुर सदर तहसील सभागार में सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर एग्री स्टैक का लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों को पहुंच सके।एग्री स्टैक में किसान की पहचान (आधार), भूमि रिकॉर्ड, कवरेज, आय, बीमा, ऋण, फसलों का विवरण तथा राजस्व रिकॉर्ड जैसी सभी सूचनाओं का स्टोरेज करने के लिए सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह सदर तहसील सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेटेलाइट डाटा, रियल टाइम क्रॉप इन्फोर्मेशन, मशीन लर्निंग, जीपीएस, एआई व विजुअल एनालिटिक्स की मदद से डाटा एकत्रित कर एग्री स्टैक का आकलन कर किसानों तक सरकारी लाभों व योजनाओं की बेहतर, तीव्र व आसान डिलीवरी सुनिश्चित किया जाए जिससे किसानों को इधर-उधर भटकना न पड़े सरकार द्वारा चलाए जा रही लाभ को किसने तक सुगमता से पहुंचा जा सके। बैठक में प्रमुख रूप से सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह नायब तहसीलदार हिमांशु सिंह नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन नायब तहसीलदार महाराजगंज अटैच सदर तहसील प्रद्युम्न सिंह ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर आसिफ सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


