Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिक प्रगति रिपोर्ट कार्ड पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिक प्रगति रिपोर्ट कार्ड  पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न 

सफल छात्र के पीछे शिक्षक,विद्यालय,परिवार की भूमिका महत्वपूर्ण प्रोफेसर-:अजय शुक्ला 

चरित्रवान नागरिक तैयार करने में शिक्षा का  योगदान अहम-: सुरेंद्र अग्रवाल         

गोरखपुर सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर उत्तरी गोरखपुर के  छात्रों का वार्षिक प्रगति रिपोर्ट कार्ड एवं पुरस्कार वितरण समारोह विद्यालय  प्रांगण में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। 

       इस दौरान प्राथमिक, जूूनियर,माध्यमिक तीनों संवर्गों के छात्र छात्राओं का रैंक एवं प्रथम द्वितीय तृतीय  स्थान प्राप्त छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया सर्वप्रथम प्राथमिक स्तर में क्लास यूकेजी बी में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र अक्षत कसौधन दो बार मंचपर बुलाए गए पहले उन्हें प्राथमिक स्तर में फस्टरैंक के लिए गोल्ड मेडल प्रमाण पत्र एवं दूसरी बार क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पुऩ: गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया इस दौरान उनकी माता लाजोरानी गुप्ता,पिता अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट की मौजूदगी में पूरा हाल तालियों की गड़बड़हट से गूँज उठा।

यूकेजी कक्षा में द्वितीय स्थान भविष्य कुमार एवं तृतीय स्थान शुभी ने प्राप्त किया बच्चों के साथ कक्षाध्यापिका विजयलक्ष्मी छात्रों की उपलब्धि से काफी उत्साहित और प्रसन्नचित दिखीं। 

       इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि विद्यालय परिवार के साथ अभिभावक बच्चों के प्रगति में सर्वाधिक योगदान दें उनके प्रोत्साहन व मनोबल को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण योगदान देना परिवार की अहम जिम्मेदारी है,एक सफल छात्र के पीछे शिक्षक,विद्यालय,परिवार तीनों की भूमिका कुशल व सभ्य,सुयोग्य नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण है।

         इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उद्योगपति सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चे सफलता की सिद्धि के साथ आगे बढ़ते हुए राष्ट्र व समाज निर्माण में चरित्रवान नागरिक के रूप देश का गौरव बढ़ाने में अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं

      कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक शिवजी सिंह भावुक हो उठे और बच्चों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए अतिथियों व अभिभावकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

        इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर बालक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर विष्णु प्रताप सिंह,विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य जैनेंद्र विश्वकर्मा,बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या रजनी मिश्रा सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी गण मौजूद रहे।        

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ।