रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
गोरखपुर यातायात पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के क्रम में अपंजीकृत,बिना लाइसेंस व नाबालिग ऑटो/ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध शहर/देहात क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 443 ऑटो/ई-रिक्शा चालकों को चेक किया गया । जिसमें 17 ऑटो को बिना परमिट, 21 अपंजीकृत ऑटो/ई-रिक्शा तथा 32 ऑटो/ई-रिक्शा को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाते हुए पाये जाने पर यातायात यार्ड लाकर एम0वी0 एक्ट की धारा के अन्तर्गत सीज की कार्यवाही की गयी । इसके अतिरिक्त एम०वी०एक्ट के विभिन्न धाराओं में 87 ऑटो चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। अभियान के क्रम में ही शहर के विभिन्न चौराहों/तिराहों पर नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों के विरूद्व अभियान चलाया गया, जिसमें 09 वाहनों को टो करके यातायात यार्ड लाया गया एवं 83 चार पहिया तथा 179 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया । शहर क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर कुल 1018 वाहनों के विरुद्ध एम0वी0एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी ।