Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चोरी से संबंधित...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे




लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चोरी से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार, उसके कब्जे से चोरी किया गया 11 अदद मोबाइल, दो अदद पायल सफेद धातु, एक अदद अंगूठी सफेद धातु, एक अदद बड़ी बैटरी लिव फास्ट , एक अदद लकड़ी काटने का कटर, नकद रूपया कुल 19580 (उन्नीस हजार पांच सौ अस्सी), एक पन्नी में स्मैक करीब 1 ग्राम दूसरी पन्नी में गांजा करीब 5 ग्राम बरामद
बलरामपुर थाना कोतवाली देहात पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री बृजानंद सिहं, थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 19.06.2025 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 222/25 धारा 312(2), 317(4) बी0एन0एस0 से संबंधित अभियुक्त ननके पुत्र स्व0 पारस नाथ उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम खगईजोत थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को बरामदशुदा माल के थाना स्थानीय पर लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-
1- प्र0नि0 बृजानंद सिंह थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर 
2- उ0नि0 श्री शिव कैलाश 
3- म0उ0नि0 शर्मीला वर्मा 
4- ,का0अजीत सिंह
5- का0जय प्रकाश सिंह,
6- का0 राहुल साहनी
7- , का0 राहुल वर्मा 
8- का0 राज चौधरी 
9- का0 शुभम साहू