Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति फेज-पांच के अन्तर्गत जनपद के चार थानों पर छात्राओं को एक दिन के लिए बनाया गया थाना प्रभारी...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1


मिशन शक्ति फेज-पांच के अन्तर्गत जनपद के चार थानों पर छात्राओं को एक दिन के लिए बनाया गया थाना प्रभारी

गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल मिशन-शक्ति गोरखपुर के पर्यवेक्षण में "मिशन-शक्ति अभियान" के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से 1.जेपीएस सेंट्रल एकेडमी कि कक्षा 12वीं की छात्रा अस्मिता यादव को थाना प्रभारी झंगहा,2.जनता इंटर कॉलेज इंदरपुर मछली गांव कि कक्षा 11वीं की छात्रा राधा यादव को थाना प्रभारी कैम्पियरगंज,3.उदया पब्लिक स्कूल गिरधारगंज बाजार कि कक्षा 11 वीं की छात्रा सौम्या कुमारी को थाना प्रभारी एम्स,4.जेवियर्स स्कूल आजाद नगर कि कक्षा 08वीं की छात्रा वैष्णवी शुक्ल को थाना प्रभारी रामगढ़ताल बनाया गया । इस दौरान उनके द्वारा जन-शिकायत सुनकर उसके निस्तारण हेतु संबंधित निर्देशित किया गया । थानें पर आयी हुई अन्य छात्राओं को थानें की कार्यप्रणाली के बारे में तथा मालखाना, जीडी व विभिन्न रजिस्टरों को बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी ।इस दौरान मिशन शक्ति कि टीम व थाना स्थानीय के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
थाना कैम्पियरगंज
थाना झंगहा
थाना रामगढ़ताल
थाना एम्स