रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
मिशन शक्ति केंद्र थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा माँ की डांट से नाराज होकर शहर क्षेत्र की ओर रास्ता भटक कर चली आई नाबालिक लड़की के परिजनों के बारे में सी-प्लान एप के माध्यम से संपर्क कर उसे, उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया
बस्ती थाना कोतवाली आज दिनांक-14.नवम्बर.2025 को प्रभारी उप निरीक्षक मिशन शक्ति केंद्र रानी पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा #मिशन_शक्ति_5 के तहत शहर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रह कर महिलाओं/ बालिकाओं को उनके सुरक्षा/ बचाव, साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, यातायात नियमों एवं शासन-प्रशासन द्वारा प्रदत्त विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों आदि के बारे में जानकारी देकर जागरुक किये जाने के दौरान एक अज्ञात नाबालिक लड़की के कंपनी बाग चौराहा, कोतवाली जनपद बस्ती पर मिलने की सूचना प्राप्त हुआ, जिस पर मिशन शक्ति केंद्र टीम द्वारा मिशन शक्ति केंद्र थाना कोतवाली लाया गया एवं उक्त लड़की से पूछताछ किया गया एवं उसके परिजनों के बारे में काफी खोज बीन किये जाने के दौरान सी-प्लान एप के माध्यम से लड़की के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुआ कि वह थाना लालगंज जनपद बस्ती की रहने वाली है, जिसके बारे में सम्बंधित पूर्व ग्राम प्रधान से संपर्क कर लड़की के माता-पिता से संपर्क कर उन्हें सूचित किया गया, तदोपरांत उनके थाना स्थानीय पर आने पर उक्त लड़की को नियमानुसार सकुशल सुपुर्द किया गया, जिससे मिलक कर लड़की के माता-पिता/ परिजन मिशन शक्ति केंद्र थाना कोतवाली जनपद बस्ती पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
