रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
01 से 04 दिसम्बर तक होगी अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता मुख्यमंत्री योगी करेंगे समापन, खेल राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव करेंगे उद्घाटन
गोरखपुर खेल निदेशक उत्तर प्रदेश आर.पी. सिंह ने बताया कि सप्तम ब्रह्मलीन परम पूज्य महंत अवेद्यनाथ जी महाराज अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 01 से 04 दिसम्बर 2025 तक रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उपस्थित रहेंगे, जबकि समापन समारोह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा।
प्रेस वार्ता में ओलंपिक संघ महासचिव आनंदेश्वर पांडेय, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष अरुणेश शाही, जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष दिनेश सिंह, हॉकी संघ अध्यक्ष मनीष सिंह, भारतीय कुश्ती कोच चन्द्र विजय सिंह, क्षेत्रीय खेल अधिकारी आविद हैदर एवं अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। निदेशक ने बताया कि प्रतियोगिता 2018 से निरंतर आयोजित की जा रही है। कोविड-19 के कारण 2020 में आयोजन नहीं हो सका था। बीते वर्ष उत्तर प्रदेश विजेता, आंध्र प्रदेश उपविजेता तथा पंजाब व भारत पेट्रोलियम मुंबई संयुक्त तृतीय स्थान पर रहे।
इस वर्ष प्रतियोगिता में देशभर की 12 टीमों के 168 खिलाड़ी और 24 कोच/मैनेजर, कुल 192 सदस्य भाग लेंगे। भाग लेने वाली टीमें—राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, इंडियन आर्मी और जे.डी. एकेडमी। प्रतियोगिता संचालन हेतु 21 अधिकारी/रेफरी नियुक्त किए गए हैं।
प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों एवं अधिकारियों के लिए प्रेसिडेंट होटल, गोलघर व सनप्लाजा में आवासीय व्यवस्था की गई है। खेल निदेशक ने बताया कि आवागमन हेतु परिवहन, दैनिक भत्ता, मार्ग किराया व अन्य अनुसांगिक व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। खोया-पाया केंद्र मंडी गली, गोरखपुर में बनाया गया है।
विजेता टीम को 2,00,000, उपविजेता को 1,00,000, जबकि दोनों सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 50,000-50,000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। ट्रॉफी और मेडल भी प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण इस बार प्रो-कबड्डी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी है। प्रमुख खिलाड़ियों में—अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, परवेश कुमार (एशियन गोल्ड), रोहित गुलिया, शुभम कुमार, अर्पित सरोहा, मोहित देशवाल, प्रदीप यादव, रोहित यादव, लोकेश चौधरी सहित विभिन्न राज्यों के कई प्रो-कबड्डी खिलाड़ी शामिल हैं। खेल विभाग के अनुसार इस बार प्रतियोगिता अब तक की सबसे उच्च स्तरीय होगी, जिसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
