Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बस्ती जिले में समाजसेवी मनीष मिश्रा ने फिर उठाए एक सराहनीय कदम। गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए वीर सावरकर के नाम से निःशुल्क लाइब्रेरी की शुरुआत।

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
 
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती

बस्ती जिले में समाजसेवी मनीष मिश्रा ने फिर उठाए एक सराहनीय कदम। गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए वीर सावरकर के नाम से निःशुल्क लाइब्रेरी की शुरुआत। 

आज रौता चौराहा स्थित प्रज्ञा पूजन भंडार के थर्ड फ्लोर पर लाइब्रेरी का ग्रैंड ओपनिंग हुआ। वही कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। अपने संबोधन में मनीष मिश्रा ने वीर सावरकर के संघर्षपूर्ण जीवन और आदर्शों को बच्चों के सामने रखा उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह चाबी है जो हर बंद दरवाजे को खोल सकती है

कार्यक्रम के दौरान हजारों लोग फूल-मालाओं से मनीष मिश्रा का भव्य स्वागत किए। लोगों ने उन्हें “बस्ती का लाल” कहकर सम्मानित भी किया।

इस मौके पर जे डी मार्बल व जी एस हॉस्पिटल के ओनर अमित मिश्रा भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी इस पहल को गरीब बच्चों के भविष्य के लिए एक मील का पत्थर बताया।

निःशुल्क लाइब्रेरी शुरू होने से इलाके के सैकड़ों बच्चों को पढ़ने की नई सुविधा मिली और समाजसेवी मनीष मिश्रा की इस पहल की चारों ओर खूब सराहना हो रही है

बस्ती में शिक्षा के क्षेत्र में यह कदम अब एक नई दिशा देने जा रहा है लोगों का कहना है कि अगर ऐसे प्रयास होते रहे तो बच्चों का भविष्य जरूर चमकेगा।