Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
 
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं

गोरखपुर चिलुआताल थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को थानाध्यक्ष सूरज सिंह एवं नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला ने गंभीरता से सुना। अधिकारियों ने संबंधित मामलों के त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए।

समाधान दिवस में विभिन्न गांवों से आए फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। इस दौरान अधिकांश शिकायतें पारिवारिक विवाद एवं जमीनी विवाद से संबंधित रहीं। अधिकारियों ने मौके पर ही कुछ मामलों का निस्तारण कराया, जबकि शेष मामलों में संबंधित कर्मचारियों को जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

समाधान दिवस के दौरान राजस्व निरीक्षक, संबंधित चौकी प्रभारी एवं लेखपाल भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका समयबद्ध निस्तारण करना है। वहीं नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला ने राजस्व से जुड़े मामलों में शीघ्र जांच कर समाधान का आश्वासन दिया।