Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा थाना खड्डा का किया गया वार्षिक निरीक्षण, दिये गये आवश्यक निर्देश...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
 
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा थाना खड्डा का किया गया वार्षिक निरीक्षण, दिये गये आवश्यक निर्देश

कुशीनगर थाना खड्डा आज दिनांक 22.दिसम्बर.2025 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सिद्धार्थ वर्मा द्वारा थाना खड्डा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पुलिस गार्द द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गई, तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना के विभिन्न अभिलेख, मालखाना, थाना समाधान रजिस्टर, तहसील दिवस रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, नियुक्ति/ड्यूटी रजिस्टर, जनशिकायत रजिस्टर व मिशन शक्ति केंद्र रजिस्टर का सूक्ष्मता एवं गहनता से निरीक्षण किया गया। तदोपरांत थाना परिसऱ, भोजनालय  का भ्रमण कर साफ-सफाई उच्च कोटि का रखने हेतु संबंधित को निर्देश दिया गया। महोदय द्वारा सी0सी0टी0एन0एस0 पर कार्यरत पुलिस कर्मियों से सी0सी0टी0एन0एस0 तथा आई0जी0आर0एस0 प्रकरणों पर किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। निरीक्षण के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की गई और उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।