रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
सरहरी पुलिस चौकी द्वारा बीरआडी मेडिकल कॉलेज से बिना बताये गए युवक को परिजनो को किया सपुर्द
परिजनों ने सरहरी पुलिस को इस कार्य के लिये दिया धन्यवाद
गोरखपुर खालिद खान पुत्र अहमद खान निवासी ग्राम कोलुहा चौतरवा थाना चौतरवा जिला बेतिया बिहार राज्य मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण 22 -09 - 24 बीआरडी मेडिकल कॉलेज ईलाज के लिये आया था। ईलाज के दौरान दिनांक 24/09/2024 खालिद खान अपने परिजन से बताएं बिना कही चला गया था। आज सूचना मिलने पर चौकी सरहरी के अंतर्गत ग्राम महाराजगंज के ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया गया था। जिसको आज दिनांक 26/09/2024 को ग्राम प्रधान महाराजगंज के समक्ष उपरोक्त व्यक्ति को उनके परिजन माता पिता को सुपुर्द किया गया।
