रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJFhttps://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
नाबालिक को बहला फुसलाकर/भगाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
बलरामपुर थाना रेहरा बाजार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व में आज दिनांक 19.10.2024 को रेहराबाजार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 184/2024 धारा 137(2)/87/65(1)BNS व 3/4 पॉक्सो एक्ट से संबंधित 01 नफर अभियुक्त हरिदर्शन पुत्र रामफेर निवासी पकड़ी भुवारि थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
1. उoनिo आशीष सिंह
2. का० राहुल गौतम