रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
विसर्जन वाली गाड़ियां कीचड़ में न फंसे इसके लिए रावीश की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए _नगर आयुक्त नगर निगम के विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया गया प्रतिमा विसर्जन रूटों पर सड़कों को आवश्यक रूप से पैचिंग करा ली जाए _नगर आयुक्त
गोरखपुर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा नगर निगम के विभिन्न विभागों द्वारा महानगर में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इसके अलावा दशहरा पर में मूर्ति विसर्जन एवं मुख्यमंत्री के जुलूस यात्रा की तैयारी के संबंध में वार्ता की गई प्रत्येक मूर्ति के पंडाल पर स्वच्छ पंडाल के पोस्टर लगवाने हेतु जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में दशहरा पर हर पंडाल पर मनाने हेतु समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया इसके अलावा समस्त पंडाल पर होने वाले भंडारो में संस्थापकों को आवश्यक रूप से डस्टबिन रखवाने एवं पंडालो पर साफ सफाई रखने हेतु निर्देश दिया जाए..
प्रतिमा विसर्जन रूटों पर सड़कों को आवश्यक रूप से पैचिंग करा ली जाए जैसे प्रतिमा विसर्जन रोड पर कोई भी गड्ढे ना पाए जाए सड़कों पर गद्दे पाए जाने जाने पर संबंधित अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के जुलूस मार्ग पर साफ सफाई बैचिंग कार्य एवं पर प्रकाश व्यवस्था की समुचित व्यवस्था करने हेतु संबंधित प्रभारी को निर्देश दिया गया। त्योहारों की दृष्टिगत अधिकारी एवं अभियंताओं द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। विसर्जन पोखरो पर साफ सफाई व्यवस्था की जाए विसर्जन वाली गाड़ियां कीचड़ में न फंसे इसके लिए रावीश की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। नगर निगम के प्रवर्तन दल की रात्रि कालीन पोखरों पर ड्यूटी लगाई जाए महानगर के समस्त प्रकाश बिंदुओं पर चलते हुए पाए जाते कोई भी प्रकाश बिंदु बंद ना हो।
विसर्जन उपरांत नगर निगम द्वारा बनाए गए कृत्रिम पोखरो की सफाई लगातार चलती रहे किसी भी प्रकार की कोई भी गंदगी पोखरों में ना पाई जाए। विसर्जन पोकरण पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था एवं सफाई कर्मचारी हेतु लंच पैकेट की व्यवस्था भी कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देश दिया गया।
