रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
अपर जिलाधिकारी बस्ती व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दुर्गा पूजा/ मेला में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्रान्तर्गत पैदल मार्च कर भ्रमण किया गया तथा विसर्जन स्थल अमहट घाट का निरीक्षण किया गया
बस्ती आज दिनांक .16/17.10.2024 को दुर्गा पूजा/ मेला सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी बस्ती व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत जनपद में शांति/ कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल मार्च कर पंडालों का भ्रमण करते हुए आमजन से संवाद स्थापित कर उनमें सुरक्षा/ शांति/ सुदृढ़ क़ानून व्यवस्था का एहसास कराया गया एवं दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने हेतु विसर्जन स्थल अमहट घाट का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा सम्बंधित व्यवस्थाओं/ की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।



