Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना पुरानी बस्ती पुलिस व एसओजी टीम बस्ती तथा सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही से HP..

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

थाना पुरानी बस्ती पुलिस व एसओजी टीम बस्ती तथा सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही से HP पैट्रोल पम्प से चोरी हुये ट्रैक्टर ट्राली को किया बरामद करते हुए 03 अंतरजनपदीय चोरों को किया गया गिरफ्तार


बस्ती थाना पुरानी बस्ती व एसओजी टीम बस्ती तथा सर्विलांस सेल बस्ती द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही में आज दिनांक 07.10.2024  को HP पैट्रोल पम्प से ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले अभियुक्तगण 1. पंकज चौधरी उर्फ गोलु पुत्र जग्गीलाल चौधरी ग्राम ककरही थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर, 2. अर्जुन चौधरी पुत्र भागवत चौधरी निवासी ककरही थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर, 3. अमित यादव पुत्र स्व0 राजाराम निवासी रामपुर हलवारा थाना महराजगंज जनपद अयोध्या को समय 06.40 बजे चैनपुरवा ओवब्रिज के पास से पकड़ लिया गया, अभियुक्तगण द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को बेचने के लिए डुमरियागंज के रास्ते नेपाल ले जाया जा रहा था, अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।


बरामदगी का विवरण


1.एक ट्रैक्टर SWARAJ 960 FE

2.एक ट्राली

3.मोबाइल फोन 03 अदद टच स्कीन

4.एक एदद मोबाइन फोन की पैड

5.नगद रुपया  2200


बताते चलें थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में HP पैट्रोल पम्प जिगिना के पास से दिनांक 30.09.2024 को अज्ञात चोरो द्वारा टैक्टर ट्राली चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बध मे थाना पुरानी बस्ती पर वादिनी मुकदमा श्रीमती  आमिना खातून पत्नी यार मोहम्मद निवासी बर्रोहिया थाना लालगंज जनपद बस्ती के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0-193/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था तत्पश्चात थाना पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 07.10.2024 को SOG टीम व सर्विलान्स सेल की मदद से चोरी गये ट्रैक्टर ट्राली को बरामद करते हुए 03 चोरो को गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय रवाना किया गया।

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती उ0नि0 महेश सिंह, जनपद बस्ती

2. एसओजी प्रभारी उ0नि0 जनार्दन प्रसाद, जनपद बस्ती।

3. उ0नि0 सुरेश कुमार प्र0चौकी प्लास्टिक कम्पलेक्स थाना पुरानी बस्ती।

4. प्रभारी सर्विलान्स सेल उ0नि0 शशिकान्त, जनपद बस्ती।

5. हे0का0 रमेश यादव, का0 शिवम यादव, का0 चन्दन भारती, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार एसओजी टीम बस्ती। 

6. का0 कमलेश गौड़ थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।

6. का0 दीपक कुमार सर्विलांस सेल बस्ती।