रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन कर समस्त अधीनस्थों की अपराध गोष्ठी की गयी
बस्ती आज दिनांक 04.02.2025 को पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन द्वारा पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन के उपरांत जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/ शाखा प्रभारी द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में अपराध गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान 03 वर्षीय तुलनात्मक अपराध भादवि(बीएनएस)/अधि०/एससी एसटी/महिला उत्पीड़न से संबंधित अपराध, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराध लूट/नकबजनी/चोरी/झपट्टामारी(चेन स्नैचिंग) के दिनांक 31.01.2025 तक पंजीकृत अभियोगों, लम्बित विवेचना/पार्ट पी०आई० अभियोगों की समीक्षा की गयी। साथ ही गिरफ्तारी हेतु शेष वांछित अभियुक्तों, शेष पुरस्कार घोषित अपराधियों, लंबित सभी एस0आर0 केसेज, विवेचना निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की समीक्षा कर संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारी/ समस्त थाना प्रभारी/ समस्त शाखा प्रभारी/टी0एस0आई0/परिवहन/ मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती, पुलिस उपाधीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई आदि मौजूद रहे।