Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एस आर जे एम एजुकेशन एकेडमी में संकल्पो के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

एस आर जे एम एजुकेशन एकेडमी में संकल्पो के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व

बस्ती एस आर जे एम एजुकेशन एकेडमी में बसंत पंचमी का पर्व संकल्पों के साथ विधि विधान से ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन, हवन और  सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। विद्यालय को प्रबंधक विकास तिवारी  ने छात्रों के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन किया। कहा कि ज्ञान के बिना सृष्टि में कोई सृजन संभव नहीं है। मां सरस्वती की जिस पर कृपा हो गयी उसे सृष्टि में सब कुछ इच्छित प्राप्त हो जाता है।

प्रधानाचार्य रेखा तिवारी, सह निदेशक सचिन कुमार कसौधन ने कहा कि बसंत पंचमी ऋतु परिवर्तन के साथ ही मां सरस्वती के पूजन का दिन है। इससे हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। बताया कि सरस्वती पूजन के साथ ही विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओें पायल, वैष्णवी, शिवांगी  शालिनी, अमन, पलक, अर्चना आदि ने बसंत पंचमी पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।   विश्वकर्मा लक्ष्मी ,लक्ष्मी विश्वकर्मा स्वेता विश्वकर्मा, पिती शुक्ल हरिचंद तिवारी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।आदि ने छात्रों को बसंत पंचमी के महत्व की जानकारी दिया।