रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
खुशहाल प्रसाद स्मारक कन्या इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में पठन-पाठन के अतिरिक्त अन्य पाठ्य सहगामी क्रियायों का विशेष महत्व:(हरिकेश साहनी, प्रबंधक )
गोरखपुर हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती ,लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है। यह बातें हैं विद्यालय के प्रबंधक हरिकेश साहनी ने बताया। उन्होंने कहा बच्चे गिरते हैं, उठते हैं ,लेकिन उनको हम सभी मंजिल पर पहुचाने का कार्य करते हैं,और एक स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए इन बच्चों को तैयार करने में हमारे अध्यापक और अध्यापिकाएं इनको तराशने का कार्य करते हैं।खुशहाल प्रसाद स्मारक कन्या इंटर कॉलेज सराय गुलरिया,गोरखपुर में 12वें वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस समारोह का उद्घाटन 27 जनवरी को मुख्य अतिथि पूर्व विधायिका श्रीमती राजमती निषाद के द्वारा माता सरस्वती एवं भारत माता के दीप प्रज्वलन एवं पुष्प हार अर्पित के द्वारा प्रारंभ हुआ। जिसमें संस्थापक रामआसरे निषाद ,अमरेंद्र निषाद, निदेशक हरिकेश, प्रधानाचार्य अजय, उप प्रधानाचार्य संध्या यादव, प्राइमरी की प्रधान अध्यापिका सीमा गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी।इसी क्रम में 28 तथा 29 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें क्रिकेट,कबड्डी,दौड़, रस्साकसी, गोला फेक आदि प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने जोश ख़रौश से भाग लिया। आज 31 जनवरी को भव्य आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ। जिसमें नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के माताएं ,बहने, अभिभावक गण ,सम्मानित अतिथि, मुख्य अतिथि सम्मानित जनता तथा विभिन्न पत्रकार बंधु उपस्थित थे। प्रबंधक जानकी देवी और संरक्षक राम आसरे निषाद ने सभी सम्मानित अतिथियों, मुख्य अतिथि, ग्रामीण जनता को धन्यवाद अर्पित किया। बताया कि हम निरंतर बच्चों के कला/कौशल को विकसित करने के लिए बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए बेहतर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक हरिकेश साहनी ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पठन-पाठन के अतिरिक्त अन्य पाठ्य सहगामी क्रियायों का भी होना अति आवश्यक है।हम अपने विद्यालय में समय-समय पर निबंध प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपादित कराते रहते हैं ।निर्धन बच्चों के लिए अतिरिक्त कोष की भी व्यवस्था की गई है। उनको निशुल्क किताब ,कॉपी का उपलब्ध कराते हैं। हमारे यहां से खेल प्रशिक्षक क्रांति सिंह के द्वारा निरंतर छात्रों को खेलों की बारीकियां को समझाया जाता है, खेल के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। हमारे यहां से अनेक छात्र/छात्राएं मंडल , स्टेट तथा नेशनल स्तर पर पदक प्राप्त कर विद्यालय तथा समाज का नाम भी रोशन कर चुके हैं।आज विद्यालय के वार्षिकोत्सव के समापन के अवसर पर सभी सम्मानित जनता का अभिवादन करते है। प्रधानाचार्य अजय ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद अर्पित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से अजय, क्रांति सिंह ,मनोज गौतम, सीमा गौतम, संध्या यादव, सर्वेश,उद्धव गुप्ता तथा पत्रकार बंधुओ में वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार पांडेय सुनील मणि, राजधारी प्रसाद, अमरजीत पासवान तथा अनेक सम्मानित जन उपस्थित थे।