Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आगामी त्योहारों ईद, रामनवमी को लेकर गोरखनाथ पुलिस अलर्ट गोरखनाथ पुलिस ने पैदल गश्त कर आमजनमानस में करवाया..

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

आगामी त्योहारों ईद, रामनवमी को लेकर गोरखनाथ पुलिस अलर्ट गोरखनाथ पुलिस ने पैदल गश्त कर आमजनमानस में करवाया सुरक्षा का एहसास कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालो को बख्शा नहीं जाएगा- सीओ गोरखनाथ

गोरखपुर   आगामी त्योहार अलविदा की नमाज़, ईद, और रामनवमी को लेकर गोरखपुर पुलिस अलर्ट हो गयी है वही त्योहारों को लेकर बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ और चोर उचक्कों से आमजनमानस की हिफाजत करने के लिए पुलिस बाजारों में लगातार गश्त कर हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने निर्देश पर पुलिस अलविदा की नमाज़ को लेकर आमजनमानस और मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी संवाद कर रही है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से अलविदा की नमाज़ मुस्लिम समुदाय के लोग अदा कर सके। क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रवि कुमार सिंह और थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने आज गोरखनाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त कर आमजनमानस में पुलिस की मौजूदगी और सुरक्षा का एहसास करवाया तो वही गोरखनाथ थाना क्षेत्र में पड़ने वाली तमाम मस्जिदों के इमाम से भी पुलिस के अधिकारियों ने मुलाकात कर शांतिपूर्ण तरीके से अलविदा और ईद की नमाज़ अदा करने की अपील के साथ ही ये भी कहा गया की पूर्व में जिस तरह से मस्जिदों में नमाज़ अदा की जा रही है उसी तरह इस बार भी नमाज़ अदा करेगे और इस बात का भी ख्याल रखेगे की सड़क पर वाहन न खड़े करें यातायात व्यवस्था बाँधित न हो अपने घर के बच्चों और युवाओं को भी समझाए की सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी या किसी की भावना आहत करने वाली पोस्ट न डाले पुलिस की नज़र सोशल मीडिया पर 24 घंटे है कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालो पर कड़ी और कठोर कार्यवाई की जाएगी किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर फौरन पुलिस को सूचना दे किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नही है। सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाए पुलिस आपके साथ है।