Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पटल प्रभारी अपने अपने पटल का बराबर करें निगरानी लंबित मामलों का त्वरित करें निस्तारण शिकायतकर्ताओं के साथ उचित व्यवहार करे_ एसएसपी...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

पटल प्रभारी अपने अपने पटल का बराबर करें निगरानी लंबित मामलों का त्वरित करें निस्तारण शिकायतकर्ताओं के साथ उचित व्यवहार करे_ एसएसपी

एसएसपी ने पेशी श्रेष्ठ, जनशिकायत प्रकोष्ठ प्रधान लिपिक कार्यालय, मानीटरिंग / सम्मन सेल, पासपोर्ट सेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ, सहित अन्य संभागों का किया निरीक्षण

गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर पुलिस ऑफिस के सभी संभागों का किया निरीक्षण संबंधित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश। आज शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय पहुंचकर कार्यालय के पेशी श्रेष्ठ, जनशिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, पेशी पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी,सीसीटीएनएस, आईजीआरएस सेल, सीएडब्ल्यू कार्यालय, प्रधान लिपिक कार्यालय, मानीटरिंग / सम्मन सेल, पासपोर्ट सेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ, स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय व आंकिक शाखा के साथ-साथ पुलिस कार्यालय पर स्थित सभी शाखाओं का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम मे सभी शाखाओं के विभिन्न अभिलेखों के रखरखाव का जायजा लेकर गहनता से निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित अधिकारी / कर्मचारीगण से उनके कार्यों से सम्बन्धित जानकारी ली गयी, समीक्षा के दौरान जो भी कमियां पायी गयी उसके सुधार हेतु सम्बन्धित को आवश्यक आदेश निर्देश दिये एसएसपी श्री नैय्यर ने कार्यालय प्रभारी से कहा कि अपने अपने कार्यालय के पटल की निगरानी बराबर करते रहें किसी भी पटल पर कोई भी प्रार्थना पत्र एक दिन से अधिक मौजूद नहीं रहना चाहिए जांच कर उसे आगे प्रेषित करने का कार्य करें जिससे हर स्तर के मामले का त्वरित निस्तारण किया जा सके। एसएसपी ने कहा कि कार्यालय पर शिकायत लेकर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ उचित व्यवहार हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी पुलिस अधीक्षक पुत्री जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार सीओ ऑफिस दीपांशी सिंह राठौर प्रधान लिपिक सीबी सिंह वाचक नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव एसएसपी पीआरओ कुंवर अभिषेक मौजूद रहे।