Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा/ गायब हुए ऑटो चालक..

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे




लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा/ गायब हुए ऑटो चालक को एक घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर उसे, उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया
बस्ती थाना कोतवाली दिनांक-18.06.2025 को समय करीब 21:15 बजे थाना कोतवाली पर गुजराती देवी पत्नी राम अवध निवासी विशुनपुरवा थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा जरिये दूरभाष डायल-112  पर सूचना दिया गया कि मेरे पति आज सुबह घर से अपनी बजाज ऑटो रजिस्ट्रेशन नंबर-UP51-BT7951 को लेकर समय लगभग 07:00 बजे निकले थे जोकि रोज शाम को समय करीब 17:00 बजे तक घर आ जाते थे किन्तु आज शाम को घर नहीं आए जिनका समय करीब 18:30 बजे फोन आया जिनसे थोड़ी बात होने पर मोबाइल बंद हो गया फिर जब कुछ देर बाद मोबाइल खुला तो पुनः बंद हो गया | वर्तमान में मोबाइल बंद है किन्तु  बातचीत के दौरान पता चला कि आवेदिका जिस समय अपने पति से बात कर रही थी उस समय उनके पति का लोकेशन रेलवे स्टेशन के पास था जहां की आवाज आ रही थी | आवेदिका द्वारा बताया गया कि उनके पति रेलवे स्टेशन से रुधौली की तरफ रोज गाड़ी चलाते थे, जिस पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर मौके पर पहुँच कर जांच/ पूछताछ किया गया एवं थाना स्तर से चार टीमों का गठन कर सर्विलांस टीम बस्ती, सी0सी0टी0वी0 कैमरो व मुखबीर की मदद प्राप्त कर तत्काल गुमशुदा व्यक्ति की बरामदगी के प्रयास के दौरान मुखबीर ख़ास द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा आटो चालक 1राम अवध पुत्र कल्पन को सिविल लाईन के पास से नशे की हालत में आटो सहित सकुशल बरामद कर उसे, उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया, जिससे मिल कर उसकी पत्नी व परिजन काफी खुश हुए जोकि थाना कोतवाली पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह जनपद बस्ती |
2- प्रभारी चौकी गाँधी नगर उ0नि0 विश्वमोहन राय थाना कोतवाली जनपद बस्ती |
3- प्रभारी चौकी सदर अस्पताल उ0नि0 पवन मौर्या थाना कोतवाली बस्ती जनपद बस्ती |
4- का0 चन्द्रशेखर यादव, का0 संजीव शाह, का0 असरफ खान थाना कोतवाली जनपद बस्ती |