Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना महराजगंज तराई क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति को बन्धक बना कर नशे की...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://aaptaknews24x7.blogspot.com/?m=1


ब्रेकिंग न्यूज़ 

बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना महराजगंज तराई क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति को बन्धक बना कर नशे की हालत में करके धोखाधड़ी कर उसकी पचास लाख रूपए कीमत की जमीन को पांच लाख रुपये में बैनामा करा लेना व उसके एटीएम से पचास हजार रूपए वापस निकाल लेने से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
बलरामपुर थाना महाराजगंज तराई बताते चलें कि वादिनी श्रीमती सुनीला वर्मा पत्नी महेन्द्र प्रताप वर्मा निवासी परसपुर परसिया कला थाना महरागंज तराई द्वारा थाना महराजगंज तराई पर दी गई तहरीरी सूचना के आधार पर कि विपक्षीगण मोहम्मद तारिक खान पुत्र अब्दुल लतीब खान निवासी लिलवा हरहटा थाना तुलसीपुर व अन्य चार लोगों ने मिलकर नशे की हालत में मेरे पति के नाम से इंडियन बैंक कंदैला में खाता खुलवाये हैं तथा मेरे पति से कहे कि तुम्हारे खाते में पचास लाख रु जमा कर दिया है, मेरे पति का दिमाग सही नहीं रहता है। विपक्षीगण मेरे पति को मारपीट कर न्यायालय ले गये और दबिश देकर गाटा संख्या बाइस में बारह बिस्वा जमीन बैनामा करा लिए हैं व दाखिल खारिज होने तक किसी से कहने पर जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके संबंध में थाना महराजगंज तराई पर मु0अ0सं0 152/2024 धारा 308(5), 318(4),127(3) ,115(2) ,351(3), 61(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी ।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा महराजगंज तराई क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त धोखाधड़ी की घटना के संबंध में प्रभावी वैधानिक कार्यवाही कर शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ जितेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आज दिनांक 02.अगस्त.2025 को थाना महराजगंज तराई पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 152/2024 धारा 308(5), 318(4), 127(3), 115(2), 351(3), 61(2) बीएनएस से संबन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. मोहम्मद तारिक खान पुत्र अब्दुल लतीब खान निवासी ग्राम लिलवा हरहटा थाना गौरा चौराहा हाल पता सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सामने मेडिकल स्टोर कौवापुर जनपद बलरामपुर 2. हुनेद अहमद पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम कौवापुर बाजार मश0 जयनगरा थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।