Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1


ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर

अन्तर-राज्यीय संगठित गिरोह द्वारा चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में आंठ नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमंचा, एक अदद जिन्दा कारतूस, चोरी के आभूषण पीली धातु नौ सौ ग्राम, आभूषण सफ़ेद धातु बारह सौ पैंतीस ग्राम, नगदी पांच लाख पैतालीस हजार रूपये, नशीला पदार्थ चरस पांच किलोग्राम, चोरी में प्रयुक्त उपकरण (तीन हथोडी, एक अदद आरी , तीन अदद पेचकस , तीन छैनी , एक कटर, एक प्लायर) व एक अदद विभिन्न  घटनाओं  में प्रयुक्त पिक अप गाड़ी बरामद, ( कुल अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़)


गोरखपुर थाना खजनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष खजनी के नेतृत्व में एवं सर्विलांस सेल व एण्टी थेप्ट सेल के सहयोग से 1.मु0अ0सं 0325/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना खजनी जनपद गोरखपुर, 2.मु0अ0सं 416/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना गोला जनपद गोरखपुर, 3.मु0अ0सं 417/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना गोला जनपद गोरखपुर, 4. मु0अ0सं 248/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना गोला जनपद गोरखपुर, 5. मु0अ0सं 348/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर, 6.मु0अ0सं 349/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर, 7. मु0अ0सं 350/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर, 8.मु0अ0सं 351/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर, 9. मु0अ0सं 359/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर, 10. मु0अ0सं 522/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना गीडा जनपद गोरखपुर, 11.मु0अ0सं 473/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना गगहा जनपद गोरखपुर, 12. मु0अ0सं 474/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना गगहा जनपद गोरखपुर, 13. मु0अ0सं 475/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना गगहा जनपद गोरखपुर, 14. मु0अ0सं 706/2025 धारा 331(2),305(a) बीएनएस थाना घनघटा जनपद संतकबीर नगर व 15. मु0अ0सं 407/2025 धारा 331(2),305(a) बीएनएस थाना घनघटा जनपद संतकबीर नगर से संबंधित अभियुक्त 1. चाँद अली उर्फ तौफिक, 2. सोनू, 3. इरफान, 4. परवेज, 5. अफरोज, 6. भीम, 7. गौरीशंकर वर्मा व 8. आदित्य सोनी को गिरफ्तार किया गया । कब्जे से एक अदद तमंचा, एक अदद जिन्दा कारतूस, आभूषण पीली धातु नौ सौ ग्राम, आभूषण सफ़ेद धातु बारह सौ पैंतीस ग्राम, नगदी पांच लाख पैतालीस हजार रूपये, नशीला पदार्थ चरस पांच किलोग्राम, चोरी में प्रयुक्त उपकरण (तीन हथौड़ी, एक अदद आरी , तीन अदद पेचकस , तीन छैनी , एक कटर, एक प्लायर) व एक अदद विभिन्न  घटनाओं  में प्रयुक्त पिक अप गाड़ी बरामद किया गया । गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर सभी मुकदमा उपरोक्त में धारा 331(4),305,317(2),111(4),111(6),111(7) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी एवं थाना खजनी पर मु0अ0सं0 338/25 धारा 8/20 NDPS Act एवं मु0अ0सं0 337/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

बताते चलें कि पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनका कुल 13 व्यक्तियों का एक संगठित गिरोह है जो कि जनपद गोरखपुर, आसपास जनपदों में व अन्य राज्यों में चोरी की घटना कारित करते हैं तथा मादक पदार्थों एवं पशु तस्करी का काम भी करते हैं । चोरी से प्राप्त सामान को आपस में बांटकर और उसे बेचकर उससे प्राप्त धन से अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते है । पिक अप गाड़ी से घूम घूम कर चोरी की घटना कारित करते हैं । चोरी का माल जुबैर और गुड्डू द्वारा बेचा जाता है ।
1. दिनांक 24.अगस्त.2025 की रात को थाना खजनी क्षेत्रांतर्गत कुआ बुजुर्ग गांव से सोने के मंगलसूत्र अंगूठी व सोने की माला व चाँदी का आभूषण व कुछ नगदी रुपये चोरी की गयी ।
2. दिनांक 22.जुलाई.2025 की रात्रि को थाना खजनी के भगवान पुर गांव से सोने व चांदी के जेवरात व कुछ नगदी रुपये चोरी की गयी ।
3. दिनांक 19-20.अगस्त.2025 की रात्रि को थाना गोला के दो गांवों के दो घरों में खिड़की की ग्रिल निकाल कर चोरी की गया थी जिसमें सहदोडाड से रोड के किनारे बने एक घर से सोने के अंगूठी व चैन व झूमका व टप्स, कंगन तथा चांदी के पायल व नगदी लगभग छह लाख रुपये चोरी की गयी । उसी रात्रि में ग्राम दुबौली में रोड के किनारे ही एक मकान की खिडकी की ग्रिल निकालकर सोने की चैन व चांदी की आभूषण व चांदी के बर्तन चोरी की गयी ।
4. दिनांक 22/23.अगस्त.2025 को थाना सिकरीगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम फरेनिया बुजुर्ग में दो घरों में तथा उसी रात्रि को बारी गांव में दो घरों में चोरी किये थे। जिसमें फरेनिया बुजुर्ग में एक घर में सोने व चांदी के जेवरात तथा करीब दो से ढाई लाख रुपये चोरी की गयी  तथा गांव फरेनिया के दूसरे घर में सोने, चांदी के जेवरात तथा करीब सात-आठ हजार रुपये नगद चोरी की गयी  तथा बारी गांव में उसी रात्रि को सोने तथा चांदी के आभूषण व करीब एक लाख रुपये नगद मिले थे । दिनांक 31.अगस्त/01.सितम्बर.2025 की रात्रि को भरवलीकरन गांव में चोरी किये थे जिसमें करीब ढाई लाख रुपये चोरी की गयी ।
5. दिनांक 23/24.अगस्त.2025 की थाना गगहा क्षेत्रांतर्गत रात्रि को ठठौली गांव में दो घरों में चोरी की गयी। जिसमें पहले घर से  सोने व चांदी के आभूषण तथा दूसरे घर से भी सोने चांदी के आभूषण चोरी की गयी। उसी रात्रि में ग्राम लखैडी डीह में एक घर में सोने व चांदी के जेवरात चोरी चोरी की गयी । 
6. दिनांक 30/31.अगस्त.2025 की रात्रि को थाना गीडा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बनवर खुर्द में चोरी सोने के जेवरात चोरी की गयी । 
7. दिनांक 19.फरवरी.2025 की रात्रि में थाना बडहलगंज क्षेत्रांतर्गत गढवा रामपुर गांव के एक घर में घुसकर सोने व चांदी के जेवरात व करीब पचास हजार रुपये चोरी की गयी । 
8. दिनांक 13/14.मई.2025 की रात्रि को थाना घनघटा मुजौना गांव में एक घर से सोने व चांदी के जेवरात व करीब 10 हजार रुपये चोरी की गयी । 
9. दिनांक 18/19.अगस्त.2025 की रात्रि को थाना घनघटा क्षेत्रांतर्गत बसवारी गांव के बंधे के पास ग्राम औटना में दो घरो में चोरी की गयी । जिसमें पहले घर में रोशनदान का ग्रिल निकालकर तथा दूसरे घर में सीढी लगाकर छत के रास्ते घर में घुसकर सोने व चांदी के जेवरात व कुछ पैसा नगद चोरी की गयी । 
10. दिनांक 24/25.अगस्त.2025 की रात्रि को ही संतकबीरनगर के जिले के थाना घनघटा क्षेत्रांतर्गत रामजानकी मार्ग से सटे ग्राम मडपौना के तीन घरो में छत के रोशनदान का ग्रिल काटकर तथा सीढी के खिडकी का ग्रिल काटकर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात तथा लगभग दो लाख रुपये नगद  चोरी की गयी ।

अभियुक्तों द्वारा चोरी के जेवरातों में से कुछ जेवरात बाखिरा में सोनू के जानने वाले सोनार गौरीशंकर को बेचा गया तथा कुछ जेवरात जुबेर के माध्यम से बिहार राज्य में बेचा गया।