Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई अनैतिक देंह व्यापार की घटना से संबंधित पंजीकृत अभियोग में एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
 
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई अनैतिक देंह व्यापार की घटना से संबंधित पंजीकृत अभियोग में एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

बलरामपुर थाना कोतवाली नगर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी श्री कौस्तुम त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर एवं टीम के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.सितम्बर.2025 को सूचना प्राप्त हुई थी कि अमन लॉज निकट रोडवेज बस स्टाप मोहल्ला सिविल लाइन व मंगल टेन्ट हाउस निकट टीटू सिनेमा मोहल्ला पहलवारा में अनैतिक देह व्यापार का धन्धा चलता है जिस पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए मंगल टेन्ट हाउस निकट टीटू सिनेमा मोहल्ला पहलवारा से अनैतिक देह व्यापार करने वाले सहजराम पुत्र रामलाल व दो महिलाओ को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मु0अ0सं0 236/2025 धारा 3,4,5,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त मंगल प्रसाद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय लाल मणि गुप्ता निवासी ग्राम हरिहरगंज थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर फरार चल रहा था, जिसको फुलवरिया बाईपास पुल के पास से आज दिनांक 14.अक्टूबर.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है । अभियुक्त मंगल प्रसाद महिलाओं को बहला फुसलाकर अनैतिक देह व्यापार के लिए राजी करता था। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 87 बीएनएस की वृद्धि की गयी है

उल्लेखनीय है कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित कुल तीन अभियुक्त सहजराम पुत्र रामलाल व दो महिलाओ को दिनांक 12.सितम्बर.25 को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।