रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
पुलिस मुठभेड़ में दो नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से नाजायज एक अदद देशी तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस, एक अदद खोखा कारतूस बरामद
गोरखपुर थाना एम्स वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एव अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलायें जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा थाना एम्स के नेतृत्व में थाना शाहपुर व थाना कैण्ट की पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 446/2025 धारा 310(4) BNS से संबंधित वांछित अभियुक्तों 1. जवाहिर यादव 2. रामू यादव को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 447/2025 धारा 109(1),3(5) भा0न्या0सं0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 01/02.नवम्बर.2025 की रात्रि में थाना एम्स पुलिस बल द्वारा थानाक्षेत्र में गश्त के दौरान अपराधियों की सूचना प्राप्त हुई । इस सूचना पर थाना प्रभारी एम्स, प्रभारी निरीक्षक शाहपुर मय थाना कैण्ट पुलिस बल के साथ बुढ़िया माता मंदिर रोड पर घेराबंदी की गयी थोड़ी देर में एक पिकअप वाहन आते हुए दिखाई दिया जिसे रोकने पर वाहन सवार तीन चार व्यक्तियों द्वारा पुलिस वालों को देखकर भागने लगे तथा पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगे जिसपर पुलिस वालों ने आत्मरक्षा में फायर किया गया, इस दौरान अभियुक्त जवाहिर यादव को गोली लग गयी तथा अभियुक्त रामू यादव उपरोक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमंचा . तीन सौ पन्द्रह बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया ।