रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
हत्या का अपराध कारित करने के आरोप में 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर थाना सहजनवां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलायें जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गीड़ा के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष सहजनवां के नेतृत्व में व0उ0नि0 पकंज कुमार सिंह व एसओजी टीम जनपद गोरखपुर मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 689/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तगण 1.पप्पू मांझी पुत्र रामबालक माँझी 2.राजू माँझी पुत्र रामबालक माँझी 3. मंगल माँझी पुत्र रामबालक माँझी निवासीगण ग्राम तपोवन टटारू थाना अतरी जिला गया बिहार हाल पता राममिलन यादव का भट्ठा जोगियाकोल 4. बबलू माँझी पुत्र रामेश्वर माँझी निवासी मरड्डी थाना वजीरगंज जनपद गया बिहार हाल पता राममिलन यादव का भट्ठा जोगियाकोल को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
बताते चलें कि दिनांक 23.12.2025 को अभियुक्तों द्वारा वादिनी के पुत्र से शराब पीने हेतु पैसे की मांग की गयी जब वादिनी के पुत्र द्वारा मना किया गया तो अभियुक्तों द्वारा वादिनी के पुत्र का गला दबाकर हत्या कर दी गयी । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार की पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
2. वरि0उ0नि0 पंकज कुमार सिंह थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
3. एस0ओ0जी0 प्रभारी उ0नि0 राजमंगल सिंह मय टीम जनपद गोरखपुर
4. सर्विलान्स सेल प्रभारी उ0नि0 छोटेलाल राय मय टीम जनपद गोरखपुर
5. उ0नि0 घनश्याम उपाध्याय थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
6. उ0नि0 देवेन्द्र दुबे थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
7. उ0नि0 सुरेश कुमार यादव थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
8. उ0नि0 रमेश यादव थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
9. उ0नि0 सुमित कुमार थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
10. उ0नि0 मृत्युन्जय कुमार थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
11. हे0का0 पारस कुमार थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
12. का0 विकास यादव थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
13. का0 संजय यादव प्रथम थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
14. का0 रूद्र सिंह थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
15. वाहन चालक/ मुख्य आरक्षी करूणा तिवारी थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
16. मुख्य आरक्षी रामइकबार राव थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
17. का0 प्रिन्स राय थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
18. का0 राजेन्द्र कुमार गौड़ थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।
