रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर आबकारी विभाग ने दी दबिश
गोरखपुर अवैध शराब के विरुद्ध जनपद गोरखपुर में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत दिनाँक 23/सितम्बर/2024 को आबकारी टीम द्वारा दिघवा एवम धनौड़ा खुर्द थाना बांसगांव में स्थित ईट भट्ठों पर दबिश देकर लगभग पच्चीस लीटर कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा साठ के अंतर्गत दो अभियोग पंजीकृत किया गया ।दबिश के दौरान लगभग दो किग्रा लहन नष्ट किया गया।टीम में आबकारी इंस्पेक्टर ज्ञान प्रताप सिंह ,पुंकेश कुमार सिंह मय हमराहियों शामिल रहे।

