Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सी. ओ. रवि कुमार सिंह ने गोरखनाथ...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर


सीओ रवि कुमार सिंह ने गोरखनाथ सर्किल का कार्यभार किया ग्रहण

जनता की समस्याओं के निस्तारण और अपराध पर अंकुश लगाना प्रथम प्राथमिकता होगी- रवि कुमार सिंह (सीओ गोरखनाथ)

गोरखपुर थाना गोरखनाथ* एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर ने बांसगांव के क्षेत्राधिकारी रहे रवि कुमार सिंह को गोरखनाथ सर्किल का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया है बलिया जिले के रहने वाले रवि कुमार सिंह 2014 बैच के पीपीएस अधिकारी है पूर्व की सेवाओं की बात करे तो रवि कुमार सिंह गाजियाबाद, कानपुर प्रतापगढ़, लखनऊ में सोशल मीडिया प्रभारी पद पर कार्य किया है अपराध पर अंकुश लगाना और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुचाने में हमेसा सक्रिय रहे है। एसएसपी ने रवि कुमार सिंह को गोरखनाथ सर्किल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है एसएसपी के आदेश के बाद सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सीओ गोरखनाथ के सर्किल में शाहपुर , गुलहरिया और गोरखनाथ थाना आता है जिसमे प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण थाना गोरखनाथ भी शामिल हैं जो सीएम आवास यानी गोरखनाथ मंदिर के सामने स्थित है ऐसे में रवि कुमार सिंह के कंधों पर सीएम के थाने को भी संभालने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीओ गोरखनाथ रवि कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस और जनता के रिश्तों को मजबूत किया जाएगा ताकि जनता आसानी से हर एक बात पुलिस को बता सकते साथ ही समय समय पर संभ्रांत लोगो के साथ मीटिंग की जाएगी ताकि हर स्थितियों की जानकारी हासिल की जा सके थाने पर आने वाले हर पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा पूरा प्रयास रहेगा कि पीड़ित को थाने पर ही न्याय मिल सके पीड़ित को अधिकारियों के कार्यालय पर दौड़ना न पड़े इसके लिए तीनो थाना प्रभारियों को निर्देश दिए जाएंगे थानों पर लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द पूरा करके चार्जशीट न्यायालय में दाखिल करे ताकि पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके इस पर भी बहुत तेजी के साथ काम किया जाएगा। गोरखनाथ सर्किल अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में बेहतर कानून व्यवस्था बनी रहे अपराध पर अंकुश लगे इसके लिए भी जल्द कार्ययोजना बना कर काम किया जाएगा। गोरखनाथ सर्किल में वाहन चेकिंग लगातार की जाएगी खुले में शराब पीने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा बीट और हल्का सिपाहियों को भी निर्देश दिए गए है कि त्योहारों को देखते हुए बाज़ारो,मोहल्लेह कॉलोनियों आदि स्थानों पर गश्त करते रहेंगे हर एक गतिविधियों पर नज़र बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए है साथ ही हर छोटी बड़ी घटनाओं की जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को देगे। गोरखनाथ सर्किल में दुकानों , प्रतिष्ठानो, फैक्टरी,स्कूल आदि स्थानों पर जहाँ सीसीटीवी कैमरे नही लगे है वहां कैमरे लगवाए जायेगे ताकि अपराध करने वालो की कमर तोड़ी जा सके कानून व्यवस्था खराब करने वालो पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अगर किसी भी व्यक्ति को कोई परेशान या दिक्कत होती है तो बेझिझक मेरे कार्यालय आकर मुझसे मिल सकता है या फिर मुझे काल करके बता सकता है पुलिस आपकी सेवा में 24 घंटे आपके साथ है।